Definition of Biodiversity in Hindi
Biodiversity दो शब्दों के संयोग से मिलकर बना है :- ग्रीक संज्ञा "Bios" ( बायोस ) जिसका हिंदी में अर्थ होता है - जीवन और लैटिन शब्द "diversity" ( डायवर्सिटास ) जिसका हिंदी में अर्थ होता है - विविधता | इसीलिए Biodiversity को हिंदी में जैवविविधता या जैविक विविधता कहा जाता है | Definition of Biodiversity in Hindi :- जैव विविधता पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी प्रकार के जीव - जंतु जैसे पौधों, जानवरों, एवं सूक्ष्मजीवों के विशेष गुण , प्रजाति , रंग , आंतरिक एवं बाहरी रूप, व्यवहार जैसी विविधता के स्तर को दर्शाता है | इसमें पारिस्थितिक और विकासवादी प्रक्रियाएं भी शामिल हैं जो सूक्ष्म से सूक्ष्म स्तर पर जीव के शरीर या व्यवहार में प्रदर्शित होती है । History of Biodiversity in Hindi ( जैव विविधता का इतिहास ) :- 1980 में Limits to Growth ( लिमिट टू ग्रोथ ) नाम के किताब को प्रकाशित किया गया , जिसमें अप्रबंधित जनसंख्या और आर्थिक उन्नति से पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई थी । इसके 5 साल बाद 1985 में अमेरिका में जैविक विविधता पर राष्ट्रीय फोरम में ...