Semiconductor in Hindi

Semiconductor ऐसे पदार्थ होते हैं जो उनकी प्राकृतिक अवस्था में विद्युत प्रवाह का संचालन करने में असमर्थ होती है लेकिन कुछ विशेष पदार्थों  को इनमे जोड़े जाने पर या कुछ विशेष  परिस्थितियों में यह  विद्युत प्रवाह का संचालन करने लगती है |  इसका मतलब यह है कि, दबाव, चुंबकीय क्षेत्र या पर्यावरणीय तापमान जैसे कुछ कारकों के अनुसार, अर्धचालक एक इन्सुलेटर ( ऐसे पदार्थ जो विद्युत प्रवाह का संचालन नहीं करतें ) या एक कंडक्टर ( ऐसे पदार्थ जो विद्युत प्रवाह का संचालन  करतें  हैं ) के रूप में कार्य सकता है।

Examples of Semiconductor in Hindi :-   Silicon सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले  Semiconductors में से एक है | इसके अतिरिक्त   germanium और sulfur कुछ अन्य प्रमुख  Semiconductors हैं |

Features of Semiconductor in Hindi



  • सभी रासायनिक तत्वों को कंडक्टर, इन्सुलेटर या Semiconductors के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह कहा जा सकता है कि Semiconductors, इन्सुलेटर और कंडक्टर के बीच एक मध्यवर्ती संबंध स्थापित करते स्थित होते हैं ।

  • Semiconductor, सामान्य रूप से, शून्य डिग्री सेल्सियस तापमान  पर इन्सुलेटर्स के तरह काम करतें है और 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान पर कंडक्टर्स  के तरह काम करतें हैं। विद्युत प्रवाह करने की इस क्षमता को Semiconductors में विभिन्न प्रकार की सामग्रियां (जिन्हें  अशुद्धियां कहा जाता है) मिलाकर नियंत्रित किया जा सकता है | Semiconductors में अशुद्धियां मिलाकर उनकी विद्युत प्रवाह की क्षमता को प्रभावित करने की प्रक्रिया को Doping कहते हैं |

  • कुछ Semiconductors प्रकाश उत्सर्जित कर सकते हैं जिनका उपयोग  light-emitting diodes और fluorescent quantum dots के निर्माण में किया जाता है।

  • Semiconductors  में  ऊष्मा के संचालन की उत्कृष्ट क्षमता होती है |


Types of Semiconductors in Hindi


Semiconductors को  मुख्य रूप से दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है :-

Intrinsic semiconductors: एक  intrinsic semiconductor पूर्णतः  शुद्ध होती है - अर्थात इसे अन्य किसी तत्व  के साथ नहीं मिलाया जाता है | इसकी विद्युत संचालक क्षमता बेहद कम  होती है |

Extrinsic semiconductors : इनमे छोटी मात्रा में अशुद्धियों मौजूद होती  है जिससे इनकी विद्युत संचालक क्षमता Intrinsic semiconductors  से बेहतर होती है |

 

Importance of Semiconductors in Hindi


Semiconductor एक बहुत ही विशेष पदार्थ है क्योंकि तापमान विभिन्न परिस्थितियों में या विभिन्न प्रकार से अपने विद्युत संचालन की क्षमता को बदल देती है | यह विद्युत  संकेतों को नियंत्रित करने की अनुमति देता है । अपने विशेष गुणों के कारण Semiconductors  का उपयोग विद्युत उपकरणों जैसे ट्रांजिस्टर और डायोड के निर्माण में व्यापक रूप से किया जाता है |

Semiconductors का उपयोग सर्वप्रथम  1920 के दशक में रेडियो रिसीवर के निर्माण में किया गया था |  1940 के दशक में  बेल लेबोरेटरीज के कई शोधकर्ताओं ने पहले germanium सेमीकंडक्टर का विकास किया  जिसके बाद से ये इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में एक मौलिक तत्व बन गया  है |

ये सामग्री आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे रेडियो, कंप्यूटर और मोबाइल फोन की नींव हैं। अर्धचालकों का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को तेज, कुशल  और  आकार में बहुत छोटा बनाया जा सकता है। इसके अलावा, उन्होंने विशेष क्षमताओं वाले विद्युत उपकरणों के निर्माण की अनुमति दी है, जिनका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

Comments

  1. Sincerely-ty-Any chance you will clarify some things?

    ReplyDelete
  2. My subscribers on Google+ would find value in this post. Can I share with them?|

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Acid in Hindi

Server in Hindi

Definition of Blood in Hindi