Posts

Antivirus in Hindi

एंटीवायरस  एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता  है जो  कंप्यूटर को वायरस, कंप्यूटर वर्म्स, स्पाईवेयर, बॉटनेट्स, रूटकिट्स, कीगलर्स  जैसे मैलवेयर से बचाने के लिए डिज़ाइन और विकसित किया गया है। एंटीवायरस का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटरों की सुरक्षा करना है |  एंटीवायरस  प्रोग्राम आपके कंप्यूटर में मौजूद  कसी भी प्रकार के वायरस को स्कैन करने, और हटाने का कार्य करते हैं। एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर आम तौर पर  बैकग्राउंड  प्रक्रिया के रूप में काम करतें  है, जिसमे वो मैलवेयर का पता लगाने और प्रतिबंधित करने के लिए कंप्यूटर, सर्वर या मोबाइल उपकरणों को स्कैन करता है। एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर आमतौर पर निम्नलिखित कार्य को करता है : किसी भी प्रकार के प्रोग्राम फाइल जो कंप्यूटर के लिए खतरनाक हो सकते हैं , कंप्यूटर में आने से रोकना | अपने एल्गोरिदम की मदद से कंप्यूटर में मौजूद किसी भी आपत्तिजनक फाइल को स्कैन करना और यूजर को उस फाइल के बारे में बताना | स्कैन की गई किसी भी आपत्तिजनक फाइल को कंप्यूटर से हटाना | अधिकांश एंटीवायरस प्रोग्राम में स्वचालित और मैन्युअल दोनों स्कैनिंग क्षमताएं शामिल हैं। स्वचालित स्कैन उन फ़ाइलों की ...

Search Engine in Hindi

Search Engine  एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसे इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है और जिसकी मदद से इंटरनेट यूज़र इंटरनेट से अपने मतलब के डाटा को को खोज सकता है | यूज़र  जब सर्च इंजन के सर्च बॉक्स में कोई कीवर्ड अर्थात शब्द या शब्दों का मेल को डालता है तो उस कीवर्ड से संबंधित सारी वेबसाइटों, छवियों, वीडियो या ऑनलाइन डेटा  की एक सूची जो कि इंटरनेट पर मौजूद है यूजर को  सर्च इंजन द्वारा  दिखाएं जाती है |   किसी भी सर्च इंजन को एक ब्राउज़र, जो कि इंटरनेट से कनेक्टेड है, के  मदद से एक्सेस किया जा सकता है | सर्च इंजन अपने स्पाइडर या क्रॉलर के माध्यम से इंटरनेट पर मौजूद सभी फाइलों की  जाँच करता  है और सर्च इंजन को उनमें से जो फाइल कीवर्ड्स से सबसे ज्यादा  मेल खाती है उस फाइल  को सर्च इंजन यूजर को सबसे पहले दिखाता है |  इसमें वेब पेज की  शीर्षक, सामग्री और कीवर्ड घनत्व सहित एक वेब पेज के प्रमुख तत्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाती  है | सर्च इंजन का नाम सबसे पहले दिमाग में Google का नाम आता है | इसके अतिरिक्त बिंग,याहू,Ask.com और  DuckDuckGo कुछ अन्य लोकप्रिय Search Engine हैं | किसी कीवर्ड  को...

Secondary Storage Devices in Hindi

कंप्यूटर के प्राइमरी स्टोरेज अर्थात   रैम और cache मेमोरी  के अतिरिक्त वो सभी मेमोरी लोकेशंस हां पर कंप्यूटर अपनी डाटा को जमा करता है, को Secondary Storage Devices के नाम से जाना जाता है | हार्ड डिस्क ड्राइव, टेप डिस्क ड्राइव ,  कॉम्पैक्ट डिस्क ड्राइव और एसडी कार्ड इसके कुछ उदाहरण हैं | Secondary Storage devices में मौजूद डाटा कंप्यूटर को बंद करने के बाद भी सुरक्षित रहती है | कंप्यूटर के  सभी प्रोग्राम और एप्लिकेशन ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस ड्राइवर, एप्लिकेशन और सामान्य उपयोगकर्ता डेटा  इन्ही में स्टोर्ड होता है | Secondary Storage Primary Storage की तुलना में कम लागत, उच्च क्षमता वाले भंडारण स्तर प्रदान करता है, हालांकि संग्रहीत डेटा को तुरंत एक्सेस  करना संभव नहीं होता | इसलिए कम बार एक्सेस किए जाने वाले डेटा को सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइसों में स्टोर   किया जाता है ताकि प्राइमरी स्टोरेज  में स्पेस खाली किया जा सके और उनकी परफॉरमेंस बेहतर हो | Types of Secondary storage Devices in Computers Secondary storage Devices  के कुछ मुख्य प्रकार हैं : Magnetic tape: Magnetic tape प्लास्टिक की एक री...

Internet of Things in Hindi

Internet of things एक अवधारणा है जिसमे रोजमर्रा की वस्तुए जैसे कार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, स्पीकर सिस्टम, वेंडिंग मशीन, फ्रिज , इत्यादि एक दूसरे के साथ   इंटरनेट माध्यम से जुड़े होंगे   | इससे ये उपकरण इंटरनेट पर महत्वपूर्ण डाटा बिना किसी मानव हस्तक्षेप के एक  दूसरे के साथ साझा कर सकेंगे, और इन्हे दुनिया के किसी भी कोने से  नियंत्रित किया जा सकेगा  । Internet of things  इंटरनेट के माध्यम से जुड़े पारंपरिक उपकरणों जैसे डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट से परे इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार करने में मदद करेगी | उदाहरण के लिए अगर किसी घर का रेफ्रिजरेटर इंटरनेट के माध्यम से किसी कंप्यूटर से  जुड़ा होगा तो जब भी फ्रिज में कोई वस्तु समाप्त होने वाली होगी तो रेफ्रिजरेटर स्वंय ही कंप्यूटर के मदद से उन वस्तुओं  को आर्डर कर लेगा या एक ऐसा पार्किंग स्पेस जोकि पार्किंग के स्थान खाली होने पर स्वयं गूगल को इस बात की जानकारी दे देगा | कुछ दिनों पहले एक कंपनी ने एक स्मार्ट चाय का कप का निर्माण किया है जिसमें रखे चाय के तापमान को आप अपने मोबाइल फोन की मदद से नियंत्रित कर सकते हैं | IoT तकनी...

Cryptography in Hindi

क्रिप्टोग्राफी डेटा को संग्रहीत करने और प्रसारित करने की एक विधि है जिसमे साधारण शब्दोँ में लिखे जानकारी को कूट भाषा में बदला जाता है जिसे बाद में बाद में पुनः साधारण शब्दोँ  में बदल दिया जाता है | इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि  केवल वही व्यक्ति डाटा को एक्सेस कर सके जो उसका   हकदार हो और  डाटा की चोरी को रोका जा सके | क्रिप्टोग्राफ़ी के पांच प्राथमिक उदेश्य हैं: गोपनीयता - यह सुनिश्चित करना कि  जानकारी को रिसीवर के आलावा और  किसी के द्वारा नहीं समझा जा सके | सत्यनिष्ठा - रिसीवर को आश्वासन देना कि  संदेश में किसी भी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है  | प्रमाणीकरण - प्रेषक और रिसीवर प्रत्येक जानकारी  की पुष्टि कर सकते हैं | गैर-अस्वीकृति - क्रिप्टोग्राफी यह  सुनिश्चित करता है कि प्रेषक ने वास्तव में जो संदेश भेजा है केवल वही रिसीवर को मिले |  इसलिए प्रेषक  अपने द्वारा भेजे गए किसी भी संदेश  को झुठला नहीं सकता | क्रिप्टो कुंजी :  प्रेषक और रिसीवर के बीच एक प्रकार की  कुंजी साझा की जाती है जिससे वो अपने संदेशों को एन्क्रिप्ट और डिक्रिप्ट कर सकतें है | क्रिप्टोग्राफ़ी 3 तरह के हो सकतें ...

ROM in Hindi

ROM  रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory) का संक्षिप्त नाम है | यह कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक मेमोरी  है।  जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, इस मेमोरी में संरक्षित किए गए किसी भी डाटा को केबल एक्सेस या रीड  किया  जा सकता है ; लेकिन इसमें  किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता |  इसमें  मौजूद जानकारी  बिजली बंद होने पर भी सुरक्षित रहता है | पहले कंप्यूटरों में उनका ऑपरेटिंग सिस्टम ROM में स्टोर होता था। ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने   के लिए, पुराने ROM  चिप को एक नए ROM  चिप के साथ बदलना आवश्यक था। वर्तमान कंप्यूटरों में केवल कुछ ही कार्यक्रमों को ROM में होस्ट किया जाता है, जबकि अधिकांश हार्ड ड्राइव या फ्लैश मेमोरी में होती  हैं। ROM का उपयोग मुख्यतः फर्मवेयर (एक विशिष्ट हार्डवेयर से जुड़ा सॉफ़्टवेयर) और कंप्यूटर के संचालन के लिए आवश्यक अन्य डेटा को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है। कुछ वीडियो गेम कंसोल जैसे गेम Sega Mega Drive, Super Nintendo या गेम बॉय ROM का उपयोग करते हैं। ROM  से जानकारी  हार्ड ड्राइव की तुलना में अधिक तेज़ी से प्राप्त किया...

Server in Hindi

सर्वर एक प्रकार का विशेष कंप्यूटर होता है  जो डेटा को सुरक्षित रखने का काम करता है |  यह एक ऐसा मशीन है  जिसका उद्देश्य डेटा जमा करना  है ताकि अन्य मशीनें उस डेटा का उपयोग कर सकें। सर्वर एक इंटरफ़ेस के माध्यम से नेटवर्क से जुड़े होते हैं इन्हे एक्सेस किया जा सकता है | अधिकांश मामलों में सरवर का इस्तेमाल किसी वेबसाइट के डाटा को संग्रहीत करने के लिए किया जाता है | प्रत्येक इंटरनेट साइट की फ़ाइलों को सर्वर पर संग्रहीत और निष्पादित किया जाता है। जब कोई यूजर किसी वेबसाइट को खोलता है तो दरअसल वह इंटरनेट के माध्यम से उस सर्वर से कनेक्ट हो जाता है जहां पर उस वेबसाइट के डाटा को जमा किया गया है | वही  डाटा उस यूजर  को अपने ब्राउज़र के जरिए अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देता है | आमतौर पर यह सर्वर  सार्वजनिक होते हैं | कोई भी एक फीस जमा करके अपनी वेबसाइट का डाटा इन सर्वरों पर जमा कर सकता है |  इसके अतिरिक्त बड़े-बड़े कंपनियां अपने महत्वपूर्ण डेटा  को जमा करने के लिए निजी सर्वेरों का निर्माण करवाती है | Types of Server in Hindi इंटरनेट पर कई सर्वर और कई प्रकार के सर्वर हैं, लेकिन उनमे से सभी यू...