Definition of Crime in Hindi

Crime (हिंदी में अपराध) किसी भी ऐसे कार्य को कहतें है जो किसी देश के कानून के द्वारा प्रतबंधित  किया गया है, जिसमे किसी को गंभीर रूप से घायल करना या मारना शामिल है | दूसरे शब्दों में  अपराध कानून का उल्लंघन करता है जिसके परिणामस्वरूप  गैरकानूनी और दंडनीय है।    वो लोग जो किसी अपराध को करते है को Criminal या अपराधी के रूप में जाना जाता है |

Characteristics of Crime  in Hindi


एक मानवीय कृत्य को अपराध नहीं कहा जा सकता, जब तक कि उसमे अपराध की कम से कम निम्लिखित  विशेषताएँ मौजूद न हों :

  • इससे किसी भी प्रकार की कोई हानि होनी  चाहिए ।

  • यह काम कानून द्वारा निषिद्ध है |

  • अपराधी का आपराधिक इरादा  होना चाहिए।

  • उस कृत्य के लिए कानूनी रूप से निर्धारित सजा होनी चाहिए।


Organized Crime  (संगठित अपराध )


संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में  एक संगठित  अपराध को परिभाषित किया गया है |  यह निम्नलिखित विशेषताओं को पूरा करता है:

  1. जानबूझकर गठित तीन या अधिक लोगों का समूह,

  2. ऐसे अपराध या अपराधों को जानबूझकर कर अंजाम देतें है जो कानून द्वारा  जेल में चार या अधिक वर्षों के लिए दंडनीय हैं,

  3. और इसका उद्देश्य वित्तीय और भौतिक लाभ प्राप्त करना है।


मानवता के खिलाफ अपराध


मानवता के खिलाफ अपराध  सामान्यीकृत या व्यवस्थित अमानवीय कृत्यों या एक नागरिक आबादी के खिलाफ हमले को कहतें है ।

अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय की क़ानून मानवता के विरुद्ध अमानवीय अपराध में निम्नलिखित कृत्यों को जोड़ा है :

  • हत्या,

  • गुलामी,

  • निर्वासन या जनसंख्या का जबरन स्थानांतरण,

  • अंतर्राष्ट्रीय कानून के मानदंडों के उल्लंघन में कारावास,

  • कष्ट पहुंचाना,

  • बलात्कार, यौन गुलामी, वेश्यावृत्ति, जबरन नसबंदी और तुलनात्मक गंभीरता के अन्य यौन शोषण,

  • किसी विशिष्ट समूह या समुदाय का उत्पीड़न,

  • रंगभेद अपराध

  • अन्य अमानवीय कृत्यों जिससे  शारीरिक और मानसिक क्षति हो ।


साइबर अपराध


साइबर अपराध एक गंभीर अपराध है जो कंप्यूटर स्तर पर होता है। साइबर अपराध शब्द विभिन्न प्रकार के अपराधों को संदर्भित करता है, जो इंटरनेट का उपयोग करके  कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, इंटरनेट-सक्षम टीवी, गेम कंसोल और स्मार्ट फोन के माध्यम से किये जातें है | चाइल्ड पोर्नोग्राफी, सूचना की चोरी, गोपनीयता का उल्लंघन, मानहानि  गैरकानूनी प्रथाओं का प्रदर्शन इत्यादि के लिए कंप्यूटर  का उपयोग करना  साइबर क्राइम में शामिल है |

अपराध चाहे  किसी भी प्रकार का हो अपराधी को इसका दंड अवश्य मिलता है | हलांकि दंड की कठोरता अपराध की गंभीरता के हिसाब से सबके लिए अलग अलग होता है |

Comments

Popular posts from this blog

Cryptography in Hindi

Antivirus in Hindi

Definition of Cell in Hindi